2023 best
पतंगों की दुकान से दूर हाथों मे,
कुछ सिक्के गिनते देखा
उस गरीब बच्चे की आँखों मे
मैने उत्तरायण को मरते देखा ।
किसीके सफेद बाल देख कर मुंह ना फेरिए जनाब,,
सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते..
आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं !!
- “अगर आप खुद को अच्छा नहीं बना सकतें, तो कम से कम कुछ ऐसा तो कीजिये जो अच्छा दिखे !”
- “सूखे पत्ते की तरह थे हम !
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए !!”
- “मोबइल की गैलरी और दिल इतने साफ रखो !
अगर कोई खोल कर देखे तो शर्मिंदा न होना
पड़े !!”
मेरी पिछली कहानी इस अदा से मत सुना मुझको- “ज़िन्दगी में जब जीना ही है तो हसकर जीलो
यारों !
मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से !!”
- “बुरी आदतें वक़्त पर न बदली जाए तो !
वो आदतें आपका वक़्त बदल देंगी !!”
- “जब आपके हाथ में पैसा होता है तो केवल आप भूलते है कि आप कौन है|लेकिन जब आपके हाथ खाली होते है तो पूरी दुनिया भूल जाती है कि आप कौन हैं !”
- “देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं
हैसियत पूछते हैं !!”
- “लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो !
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें !!”
-“मुफ्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है !
इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न
कुछ चुकाना पड़ता है !!”
- “जब भी लक्ष्य निर्धारित करो, उसके लिए जुनूनी होना होगा |असफलता का आप पर नकरात्मक असर नहीं होना चाहिए | लक्ष्य को हासिल करने में कितना समय लग रहा है, उससे विचलित होने की आवश्यकता नहीं है !”
- “अभी तक मौजूद हैं मेरे दिल पर तेरे क़दमों के
निशाँ !
हमने तेरे बाद इस राह से किसी को गुज़रने नहीं
दिया !!”
“अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज़ अच्छे से हो !
तो उसे आप स्वयं कीजिये !!”
- हम अपनी ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे वकील बन जाते हैं; और दूसरों की ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे न्यायाधीश। – पॉल सी
- “दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है तो !
सबसे पहले किसी का बुरा सोचना बंद
कीजिए !!”
- “कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए, बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे।”
- “इससे पहले की सपने सच हो !
आपको सपने देखने होंगे !!”
“इससे पहले की सपने सच हो !
आपको सपने देखने होंगे !!”
एक बात सदा याद रखना दोस्त!!
सुख में सब मिलते है, लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है.
- “अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं,
बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता !”
शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है !
जिससे दुनिया को बदला जा सकता है !!
मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करते है !
जो आपको खोने से डरते है !!”