2023 best

       2023 best













पतंगों की दुकान से दूर हाथों मे,

कुछ सिक्के गिनते देखा 

उस गरीब बच्चे की आँखों मे

मैने उत्तरायण को मरते देखा ।



परमात्मा सब को एक ही मिट्टी से बनाता है फर्क सिर्फ इतना है कोई बाहर से खूबसूरत होता है कोई भीतर से...

किसीके सफेद बाल देख कर मुंह ना फेरिए जनाब,,  

शख्सियत को ब्रांडेड होने में उम्र लगती है।।
किताबें... कलम घिसने से.... कोई शायर नहीं बनते...

तपिश इश्क़ की जो लगती है .... तो ग़ालिब पनपते हैं....

सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते..

आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं !!


- “अगर आप खुद को अच्छा नहीं बना सकतें, तो कम से कम कुछ ऐसा तो कीजिये जो अच्छा दिखे !”


-  “सूखे पत्ते की तरह थे हम !

 किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए !!”


-  “मोबइल की गैलरी और दिल इतने साफ रखो !

 अगर कोई खोल कर देखे तो शर्मिंदा न होना  

 पड़े !!”

मेरी पिछली कहानी इस अदा से मत सुना मुझको
बहुत मुमकिन है मैं हंस दूं, तुम्हारी आंख भर आए !




लड़कियाँ ही कब तक संभालें पल्लू अपना.. 

कभी लड़के भी तो संभालें निग़ाहें अपनी.. !!
ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन बहुत ही करीब से थी मोहब्बत बस दिल मे यही मलाल रह गया



दुनियां वो किताब है जो कभी पढ़ी नहीं जा सकती 

लेकिन जमाना वो अध्यापक है जो सब कुछ सीखा देता हैं!!
अच्छा वक़्त बहुत देर नहीं रुकता,
 फ़ोटोग्राफ़र के ओके कहते ही मुस्कुराहट ख़त्म हो जाती है..!!


-  “ज़िन्दगी में जब जीना ही है तो हसकर जीलो 

 यारों !

 मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से !!”


-  “बुरी आदतें वक़्त पर न बदली जाए तो !

 वो आदतें आपका वक़्त बदल देंगी !!”


- “जब आपके हाथ में पैसा होता है तो केवल आप भूलते है कि आप कौन है|लेकिन जब आपके हाथ खाली होते है तो पूरी दुनिया भूल जाती है कि आप कौन हैं !”


-  “देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !

 क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं 

 हैसियत पूछते हैं !!”


-  “लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो !

 तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें !!”


-“मुफ्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है !

 इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न 

 कुछ चुकाना पड़ता है !!”


-  “जब भी लक्ष्य निर्धारित करो, उसके लिए जुनूनी होना होगा |असफलता का आप पर नकरात्मक असर नहीं होना चाहिए | लक्ष्य को हासिल करने में कितना समय लग रहा है, उससे विचलित होने की आवश्यकता नहीं है !”


-  “अभी तक मौजूद हैं मेरे दिल पर तेरे क़दमों के 

 निशाँ !

 हमने तेरे बाद इस राह से किसी को गुज़रने नहीं 

 दिया !!”


 “अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज़ अच्छे से हो !

 तो उसे आप स्वयं कीजिये !!”


-  हम अपनी ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे वकील बन जाते हैं; और दूसरों की ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे न्यायाधीश। – पॉल सी


-  “दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है तो !

 सबसे पहले किसी का बुरा सोचना बंद 

 कीजिए !!”


-  “कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए, बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे।”


-  “इससे पहले की सपने सच हो !

 आपको सपने देखने होंगे !!”


 “इससे पहले की सपने सच हो !

 आपको सपने देखने होंगे !!”


एक बात सदा याद रखना दोस्त!!

सुख में सब मिलते है, लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है.


- “अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं, 

 बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता !”


शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है !

 जिससे दुनिया को बदला जा सकता है !!


मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करते है !

 जो आपको खोने से डरते है !!”

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post