mahfil Yaaro ki shayri
बेवजह कोई इल्जाम लग जाए तो क्या कीजिए....
फिर यूँ कीजिए कि वो गुनाह कर लीजिए.🌹✍️🌹
"खूबसूरत औरत और कमाऊ पुरुष होना अनिवार्य है!✋
बाकी समाज के लिऐ सब कचरा हैं.."🖤😔
"ऑक्सीजन न समझ खुद को मेरे दोस्त
तेरे बात न करने से मरूंगी नही" 😌😌
😘कितनी बेचैन रहती हैं मेरी आँखें....
भरोसा ना हो तो...
ज़रा आकर देख इसमें तेरी तस्वीर सजी हैं..❤️
"जिंदगी की वेलेडिटी भले कम हो लेकिन,
इंसानियत का बैलेंस कम नही होना चाहिये"
"मेरे अपने रचते हैं साजिशे मेरे खिलाफ
कुछ गैर हैं जो मेरी कामयाबी की दुआ करते हैं"😊
बस मुद्दत से ही नहीं मिली कोई शिद्दत से चाहने वाली ....
लिखने वाले ने लिखा हैं दौलत साथ नही जायेगी,
"इंतजार का मजा तभी आता है....
जब बात करने वाला सिर्फ आपके लिए online आता है...."✍🏻❤🔥❤🔥
सुनो ना ......
प्यार..... करना, जताना और निभाना...
तीनो अलग अलग बाते है..!!
प्यार तो सभी करते ही है
किसी ना किसी से..
बस जता और निभा नहीं पाते..
जो जता देते है वो निभा नहीं पाते
और जो निभाने का सोचते है
वो जता नहीं पाते ।।।
अक्सर कहानियो का अंत ऐसा ही होता है..!
कहानी इसलिए भी कहा है क्यूंकि उन्होंने
प्रेंम को जताया या निभाया नहीं ।
प्यार तो बस हो जाता है..
उसे थोड़ी सी दिक्कत होने पर ढेर सारी चिंता जताना।
जरूरी काम छोड़कर उसके पास गए हो
ये बात उनसे छिपाना।
लाख बिजी होने पर भी फोन एक रिंग में उठाना
कितना अच्छा लगता है न..!
जब आप इश्क़ में होते हो बस उन्ही के लिए जीते हो
उन्ही की खुशी में हंसते हो उन्ही के दुःख में रोते हो.. !!
यही सब प्यार जताना ही तो है
निभाने वाला प्यार तो आजकल
बहुत कम दिखता है..
अक्सर इसी वजह से कहानिया
अधूरी सी रह जाती है..
और इन्ही सब की वजह से
बड़े शायर ने कहा है की
"खुशनसीब होते है वो लोग
जिनका इश्क़ मुकम्मल होता है'"
हम तो कहते है की खुशनसीब होते है
वो लोग जिन्हें इश्क़ होता है..!
फिर चाहे इश्क़ ज़िन्दगी भर साथ रहे
या ना रहे..
ज़िंदा रहने की वजह तो बन ही जाता है..
बस इश्क़ होना चाहिए..!
फिर चाहे आप किसी के साथ भी रहे..
किसी के साथ ना होने की कसक होनी चाहिए..
जो वक़्त साथ गुज़ारा है
अपने इश्क़ के..
उसी वक़्त के साथ ज़िन्दगी रहनी चाहिए ।।
बस आशिक़ो की परंपरा को बढ़ाते रहिए..
सबको उनका इश्क़ मिल जाए तो फिर
इश्क़ को कोई पूछेगा भी नहीं..
इसलिए बस इश्क़ करिए..
चाहे ज़िन्दगी भर साथ रहे ना रहे
बस करिए..
इश्क़ बहुत खूबसूरत एहसास है
लड़ना झगड़ना गुस्सा दिखाना बहस करना
फिर शाम से सुबह होते होते मिस करना
कि ये बातें कैसे शेयर करूँ
अच्छा ये भी बताना था अरे तो उसको पता ही नही
मतलब अगर झगड़ कर बात चीत बन्द हो तो अजीब बेचैनियां रहती हैं इश्क़ जो है न एक बड़ा खूबसूरत एहसास
एक बार कर के तो देखिए
लाख लडोगे झगड़ोगे पास ही रहोगे
उसकी अनुपस्थिति में भी
उसी से संवाद करोगे
उसकी तस्वीरों को देखकर भी
अलग सुकून मिलेगा❤️❤️
बनारस का घाट हो तुम,
तुम्हें छूने के लिए मुझे गंगा होना होगा..!!
हर दर्द महसूस करना पड़ता है यहाँ लिखने से पहले......"
#बिक रहे थे कुछ ख़्वाब
ख़्वाहिशों #के #बाज़ार में
#हमने ज़िंदगी की हर खुशी को बेच कर
एक तेरा इश्क़ #खरीद लिया--!!
जिसके लिए तुम जरूरी हो
उससे कोई भी वजह तुमसे दूर नहीं कर सकती...❤️✨️
"छूती है जब शाम की सर्द हवाए
ना जाने क्यो तब अहसास सिर्फ तुम्हारा होता है."❣️
शख्सियत को ब्रांडेड होने में उम्र लगती है।।
तेरी रूह में सन्नाटा है ,और मिरी आवाज़ में चुप
तू अपने अंदाज़ में चुप है ,मैं अपने अंदाज़ में चुप..
.⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘मुझें भी क़ोई, इश्क़ का फॉर्म दे दो..!!✍️
सुना हैं इश्क़ का, दाखिला चल रहा हैं..!!✍️