Relation
तुम जहां रहो खुश रहना बेटा मैं अपना काम चला लूंगा...
कोई पूछेगा तो व्यस्त है बच्चा कह के इज्जत बचा लूंगा...
हाथ पांव चलते रहेंगे तो बस कुछ साल और निभा लूंगा....
पैसा जरूरी है भविष्य के लिए मैं सब को यह बता दूंगा...
मेरी जरूरत पड़े तो बता देना मैं आज भी तुझे संभाल लूंगा...
कागज़ पर तो अदालत चलती है,हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किये हैं मेरी जान...Happy Hug Day...❤❤
रिश्तों की ये नाज़ुक डोरी तोड़ी थोड़ी जाती है!
अपनी आँखें दुखती हों तो फोड़ी थोड़ी जाती है!
ये मोबाइल को स्क्रैच से बचाने वाली पीढ़ी है
साहब,
ये रिश्तों में पड़ी दरार नहीं देख पाती.....💔
रोजाना इस दुनिया से लोगों का रूखसत होना
हम जिंदा रहने वालों के लिए बहुत बड़ी नसीहत है।🖤✨