Dard दर्द
तुझसे नाराज़ नहीं जिंदगी .… हैरान हूं मैं !
सो जाते हैं फ़ुटपाथ पे बिन बिछाये,
गरीब कभी नींद की गोली नहीं खाता...!!
सुकुन के पल धन दौलत से नही खरीदा जा सकता ,
अगर खरीदा जाता तो आज कोई बेचैन नही रहता l
किसान बनना आसान नहीं है। मिट्टी से अन्न उगाने के लिए अपने जिगर के टुकड़े ko मिट्टी में छोड़ना पड़ता है। #जय_किसान। #जय_जवान 🙏🙏🙏
👉भाइयों मैंने 3 साल पहले 45 s46 पायनियर सरसों बीज बोया था ।और आज तक भी मैं उसी बीज को चलनी में छानकर मोटे मोटे दाने को बीज के तौर पर तैयार करता हूं और अपने खेत में उसी सरसों बीज की बुवाई कर रहा हूं इस वर्ष मेरे 6 क्विंटल प्रति बीघा के हिसाब से पैदावार हुई है इससे अच्छा और उदाहरण नहीं है। और जिन लोगों ने इसी बीच की बाजार से थैलियां लेकर वही है उनके दो ढाई क्विंटल बीघा के हिसाब से ही पैदावार हुई है अब हो सकता है वातावरण का फर्क पड़ गया हो या फिर बीज बुवाई के समय का।
भूख उम्र नहीं देखती साहब 😭😭😭
.
दोस्तों इस उम्र में भी कोई काम करता दिखाई दे तो उनके पास रुके और उनसे बात करें अक्सर ऐसे लोगों का कोई अपना नहीं होता है और जब हम अपनापन दिखाते हैं तो यह बहुत प्रसन्न होते हैं जब भी मिलो तो इनकी खुद्दारी को नमन करना और इनसे जरूर कुछ ना कुछ लेना ऐसे लोग बस दो वक्त की रोटी के लिए मेहनत करते हैं,😭😭😭 दोस्तों भूख उम्र नहीं देखते..!
भूख उम्र नहीं देखती साहब 😭😭😭
.
दोस्तों इस उम्र में भी कोई काम करता दिखाई दे तो उनके पास रुके और उनसे बात करें अक्सर ऐसे लोगों का कोई अपना नहीं होता है और जब हम अपनापन दिखाते हैं तो यह बहुत प्रसन्न होते हैं जब भी मिलो तो इनकी खुद्दारी को नमन करना और इनसे जरूर कुछ ना कुछ लेना ऐसे लोग बस दो वक्त की रोटी के लिए मेहनत करते हैं,😭😭😭 दोस्तों भूख उम्र नहीं देखते..!
कड़ी धूप में चलता हूं इस यकीं से साहब,
मैं जलूंगा तो मेरे घर में उजाले होंगे!😭😥
#kisan
भूख भी बड़ी जालिम है साहब उम्र तक का लिहाज नहीं करती साहब,😢😥😢
जिंदगी में सबसे बड़ा शकुन तब मिलता है ।जब आप किसी गरीब का मदद करते है । तो कृपया कर के जितना हो सके उतना ऐसे ही जरूरत मंद इंसान से अपना सामान खरीदे । आज कल का दौर है । की हम जब भी कुछ भी खरीदने की बात आती है । तो हम online नही तो mall से समान मांगा लेते है । क्यों की mall वाले अमीर बनते जा रहे है ।और फिर इन गरीबों को मार पड़ जाती है । इस लिए जितना हो सके उतना ऐसे लोगो से समान खरीदे जिनसे उनका घर चले ।ऐसे लोग का मदद जरूर करे ।❤️🙏🙏
जिस रोटी को हम डाइनिंग टेबल पे बैठ कर सकून से खाते हैं
उसे उगाने वाला अन्नदाता देखो कहां और किस परिस्थिति में
बैठकर खाता है! दिल से सलाम 🙏🙏🙏
दुआओं का कोई रंग नहीं होता,
लेकिन जब ये रंग लाती हैं तो ज़िंदगी रंगों से भर जाती है